*सीआरएस निरीक्षण के बाद मार्च से सरायगढ निर्मली तक रेल सेवा प्रारंभ होने की संभावना है। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- सुपौल स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55503 सुपौल-सहरसा सवारी गाड़ी का शुभारंभ शनिवार को किया गया । इस अवसर पर विजेन्द्र प्रसाद यादव, माननीय ऊर्जा, उत्पाद शुल्क एवं निषेध मंत्री, बिहार सरकार तथा दिलेश्वर कामैत, माननीय सांसद, सुपौल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सुपौल स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी, जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सुपौल के साथ साथ रेलवे तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे ।वहीं बनमंखी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 75266 बनमंखी-बरहरा कोठी सवारी गाड़ी का शुभारंभ कृष्ण कुमार ऋषि, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार तथा श्री संतोष कुमार, माननीय सांसद, पूर्णियां के द्वारा किया गया। बनमंखी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री संतराम मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर के साथ रेलवे तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।सुपौल से सड़क मार्ग द्वारा डीआरएम अशोक महेश्वरी सहरसा जंक्शन पहुँच कर लिफ्ट तथा नव निर्मित पार्क का निरीक्षण किया ।उन्होंने कहा कि नव निर्मित पार्क का कोई मेन्टन करना चाहे तो उसका स्वागत है ।स्वयंसेवी संगठनों तथा सामाजिक संस्थाओं के द्वारा अच्छे तरीके से रखरखाव हो।इस अवसर पर उनहोंने कहा कि इस माह के अंत में सरायगढ़ तक ट्रेन का परिचालन हेतु सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा ।सीआरएस निरीक्षण के बाद मार्च से सरायगढ निर्मली तक रेल सेवा प्रारंभ होने की संभावना है ।

उन्होंने बताया कि सरायगढ़ तक ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने के बाद गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी।तथा शीघ्र ही सुपौल तक रेलवे विद्युतीकरण का कार्य पुरा कर लिया जायेगा ।जिसके लिए ट्रायल चल रहा है । इस अवसर पर सीनियर डीओएम अमरेश कुमार,
सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन आर एन झा, आरपीएफ कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र, डीएमई पावर चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीईई अभिषेक कुमार, एसीएम पी आर पी सिंह, डीसीआई समस्तीपुर दिलीप कुमार, डीसीआई मुख्यालय अमरेन्द्र कुमार लाल, पीआई पप्पू शर्मा, पंकज कुमार, एसएस नीरज चन्द्र, एसएसई इंजीनियर प्रभात कुमार, एसएसई रेलपथ सुनील कुमार, एसएसई सिग्नल रंजन कुमार, सीटीटीआई बी एन मंडल, रंजीत सिंह, कृष्णा धर, आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, मुख्य क्रु नियंत्रक अशोक कुमार के., सीएचआई पुष्पक कुमार सहित अन्य थे।

Related posts

Leave a Comment