रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के मऊ बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव सह श्रीराम चरित्र मानस नवाह महायज्ञ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। यज्ञाधीन आचार्य चन्द्रशेखर शास्त्री, वृन्दावन से पधारे बाल व्यास मानस तिवारी व पंडित मनोज मिश्रा शास्त्री ने वैदिक मंत्रों व मंगलाचरण के बीच कलश यात्रा का शुभारंभ किया। वहीँ गंगा की सहायक वाया नदी के तट पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति के बीच 351 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली।
शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकल कर वाया नदी पहुंची वहां से पवित्र जल से भरे कलश को सिर पर धारण कर आस्थावान श्रद्धालुओं ने चिंगिया बांध से होते हुए अन्नपूर्णा महादेव मंदिर, संत रमता बाबा की समाधि स्थल, रामजानकी मंदिर, पुरानी दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर मऊ बाजार आदि देवस्थलों की परिक्रमा करते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचा। इस दरम्यान यात्रा में शामिल सैकड़ों भक्त श्रद्धालुओं के श्रीमन् नारायण नारायण हरि हरि …के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय गीतों की अनुगूँज से लबरेज़ हो उठा। यात्रा के दौरान जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा की आरती उतार कर इस धार्मिक यात्रा का मान बढ़ाया। लोग हाथों में पुष्प और माला लेकर ईश्वर के प्रति अपनी असीम श्रद्धा को प्रतिबिंबित कर रहे थे। यात्रा का नेतृत्व मंदिर के महंथ सह कार्यक्रम संयोजक विष्वकशैण रामानुज श्री वैष्णव दास उर्फ आचार्य विनोद झा कर रहे थे। साथ ही शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु मुख्य यजमान आचार्य विनोद झा,नवीन कुमार सिंह,राजेश जायसवाल, रामदेव राय, इन्द्रेश कुमार सिंह ,मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह,सरपंच रामदयाल झा,अनिल कुमार राय,अमरनाथ सिंह मुन्ना,हेमंत साह, कुंदन कुमार सिंह,
अजीत कुमार,रमेश प्रसाद,चंदन कुमार,संतोष सिंह,उपेन्द्र महतो,गौतम कुमार सिंह,भवेश पंडित,अंजनी राय,भीमराज गुप्ता आदि भक्तिभाव से सराबोर रहे। महंथ सह कार्यक्रम संयोजक विष्वकशैण रामानुज श्री वैष्णव दास उर्फ आचार्य विनोद झा ने बताया कि शनिवार से वृंदावन से पधार रहे सुप्रसिद्ध रामकथा मर्मज्ञ हेमचंद्र ठाकुर जी महाराज पहले सत्र में व झांसी से पधार रहीं साध्वी मंजू लता देवी जी द्वारा दूसरे सत्र में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।