*सीएससी के द्वारा पंचायतों में लगाया जाना है ई-लाभार्थी कैम्प, आवश्यक निर्देश जारी। हर खबर पर पैनी नजर।*


ठाकुर वरुण कुमार

समस्तीपुर:- जिले के सभी पंचायतों में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पोषित सामान्य सेवा केंद्रों के V.L.E. को सूचित किया गया है कि जिन V.L.E. ने अपना नाम ई-लाभार्थी कैम्प के लिए भेजा था। वे सभी V.L.E. कल दिनांक 12 फरवरी 2020 से प्रातः 10:00 बजे कैम्प अवश्य लगाएं तथा लाभार्थियों का e-kyc अवश्य करें।

विक्रम शर्मा(ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर)

या कैंप विकास मित्र के सहयोग से लगाया जाना है। यदि किसी भी V.L.E. को कैम्प में विकाश मित्र सहायता नही करते हैं या लाभार्थी निर्धारित पंचायत भवन पर नही पहुँचते हैं तो नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर अपने कैम्प में उपस्थिति का फोटो  खींच कर निम्न फॉरमेट में व्हाट्स एप्प करें *7992313461- वकील (सामाजिक सुरक्षा विभाग)*
सभी V.L.E. कैम्प का फोटो अवश्य भेजेंगे ताकि जिला में V.L.E. की स्थिति दर्ज कराई जा सके। फॉर्मेट निम्न प्रकार है:-

ब्लॉक का नाम-
पंचायत का नाम-
जिस भवन में लगा है उसका नाम-
वि.एल.ई. का नाम-
विकाश मित्र का नाम-
समस्या का विवरण(यदि कोई समस्या हो)-
कैम्प की तारीख-
समय-
लाभार्थियों की कुल संख्या-

Related posts

Leave a Comment