*छात्र छात्राओं का हुआ विदाई समारोह। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- विद्यार्थी स्कुल की सबसे कीमती सम्पति होते हैं।यद्पि यह भी सत्य है कि विद्यार्थी भी एक अच्छे अध्यापक के बिना कुछ नही है या कहे अधूरे हैं। एक दूसरे के महत्व के लिए दोनों ही बराबर के जिम्मेदार हैं। यह नही कह सकते की केवल शिक्षक ही छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीँ विद्यार्थी भी शिक्षक के महत्व और मूल्य को बनाने में महान भूमिका निभाते है छात्रों का आकार देने और निर्माण करने में दोनों की ही सम्मान भागीदारी की आवश्यकता है।

उक्त बाते वर्ग दशवीं छात्रों को विदाई समारोह में निजी कोचिंग के प्रिंसिपल रंजीत रंजन ने कहा। इस समारोह का उद्घाटन रामबाबू राय ने फीता काटकर व दिप प्रज्वलित कर किया। वहीँ छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिच बिच में मनोरंजन का कार्यक्रम भी हुआ,अजित पैड और रौशन ऑर्गेन बजाकर लोगो को मनमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में निजी कोचिंग सेंटर के प्रिंसिपल गोबिंद ने अहम भूमिका निभाये, साथ में सहयोग देने वाले शिक्षक राजीव, सन्तोष, विकाश, मो० सद्दाम, अमरकान्त, अजय ने काफी सहयोग किया। विजेता प्रियांशु कुमार, उप विजेता सोनू कुमार, सीरीज सोनू कुमार ने बाजी मारी। वहीँ प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

Leave a Comment