रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढ़ठा गांव में बिजली विभाग के द्वारा तीन पुराने तार बदलने की कार्य चल रहा है। वहीँ तार बदलने के लिए लाइन को काटकर पोल पर चढ़ा था मिस्त्री। दूसरी ओर से लाइन आने के क्रम में बिजली मिस्त्री 11000 बोल्ट के चपेट में आ गया और वह पोल पर ही मौत हो गया। मरने वाले मिस्त्री की पहचान समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना क्षेत्र के गौसपुर वार्ड नंबर 12 निवासी रविंद्र साह के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई।
वहीँ मृतक मनीष को बिजली के पोल पर से ग्रामीण एवं उनके साथ काम करने वाले कर्मी द्वारा रस्सी बांधकर नीचे उतारा गया। उसके बाद उन्हें रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर रोसड़ा थाना पुलिस ने दल बल के साथ आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए।