मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर क्षेत्र मे एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि सोमवार को मुस्तफापुर पंचायत में समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया । स्थानीय रामलाल महतो के दरवाजे पर होनेवाले कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष दीपक कौशल ने की । संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक संगठन बनी है ।
आज उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अंत्योदय के सपने को साकार किया है और देश को अखंड बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं । मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण महतो, मंडल मंत्री संजय कुमार, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, अमरेश कुशवाहा, सहदेव राय, रामवृक्ष महतो, रामप्रीत ठाकुर, योगेश्वर पोद्दार, राजगीर पोद्दार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।