मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर जननायक कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक मंडल, संरक्षक मंडल और कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक चांद सुरारी में गुरूवार को हुई । अध्यक्षता रामबालक राय ने की । बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 17 फरवरी को चांद सुरारी गांव में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया । मौके पर रामबाबू राय, प्रभु नारायण राय, हरे राम दास, रामज्ञान राय, देवेंद्र यादव, रणवीर कुमार विनोद, भरत लाल ठाकुर, राम नंदन राय, बिंदेश्वर राय, अशोक कुमार साह, चंदन कुमार, अमित कुमार, नीतीश कुमार आदि ने अपने विचार रखे । उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर समेत प्रांतीय और जिला स्तरीय नेतागण भाग लेंगे । यह जानकारी जननायक कर्पूरी विचार मंच के पद धारकों ने दी ।
०२. एक पिस्टल, दो गोली व मैगजीन के साथ 134 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट सब्जी मंडी के निकट से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 134 कार्टन में शीलबंद बोतलों से 1 हजार 222 लीटर 500 एमएल विदेशी शराब बरामद की है । इसके अलावा एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली और 2 कारतूस भी बरामद की है । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि गांव के हीं कारी महतो और उसके पुत्र राजीव कुमार द्वारा शराब के कारोबार किए जाने संबंधी गुप्त सूचना मिली थी ।
छापामारी के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ एक देसी पिस्टल, दो गोली व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुई है । गांव के हीं कारी महतो और राजीव कुमार दोनों पिता-पुत्र के विरूद्ध पुलिस पदाधिकारी अगम राम के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है ।
०३.माकपा का लगातार 7वें दिन पदयात्रा जारी
मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर संविधान बचाओ, देश बचाओ, नागरिकता बचाओ जन जागरण अभियान के तहत माकपा का लगातार 7वें दिन आज को पदयात्रा जारी रहा । एनआरसी, सीएए और एनआरपी के विरोध में कार्यकर्ता लोगों के बीच जा रहे हैं । सभा के दौरान दल के शीर्ष नेता तक लोगों के बीच पहुंच रहे हैं । सभा में पोखर के भीड़ पर बसे गरीब भूमिहीनों को घर उजाड़ने की सरकारी कार्रवाई को गिना रहे हैं । सातवें दिन बम्बैया से शुरू होकर दाहू चौक, अरुण चौक, श्रवण चौक, अमर सिंह स्थान, मरडीहा चौक, चोचाही में सभा का आयोजन हुआ । सभा को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोहरी तानाशाही कर रही है । सत्ता के मद में मदहोश होकर जनता की नागरिकता छीनने के लिए षडयंत्र कर रही है ।
संविधान को बचाना हर भारतवासी का परम कर्तव्य है । सभा को जिला मंत्री रामाश्रय महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, संयोजक श्याम किशोर कमल, विश्वनाथ महतो, दिनेश पासवान, रामसागर पासवान, क्रांति कुमार, ललन सिंह, जगधारी महतो, बबलू कुमार, एसएफआई के जिला मंत्री संतोष कुमार सेंटू, श्याम बाबू सिंह, रामाशीष महतो, पप्पू कुमार, घनश्याम महतो, हिमांशु पासवान, चंदेश्वर राय, चन्दन दास आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता सिया प्रसाद यादव, राम ज्ञान सिंह, भोला महतो, सुधांशु पासवान ने की।
*०४.* केक काटकर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन।
मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का 60वां जन्मदिन खोकसाहा स्थित किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के आवासीय परिसर में जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयालु महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने संयुक्त रूप से केक काटकर और तिलक लगाकर मनाया ।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय खोकसाहा के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयालु महतो के द्वारा कॉपी, कलम आदि बांटा गया । साथ हीं कार्यकर्ताओं ने कुशवाहा के जीवन और संघर्ष की चर्चा की । मौके पर जिला महासचिव श्याम सुंदर पौद्दार, महेंद्र प्रसाद, रामकरण चौधरी, अरविन्द कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण सिंह, सुनील कुमार दास, कमरुल हशन, नूरहसन, चंदन कुमार, योगेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, कमल कुमार सिंह, निजामुद्दीन, मुकेश कुमार, राम उदगार महतो, डॉ. अर्जुन कुमार, रंजीत कुमार मेहता, रामचंद्र सिंह, दिनेश प्रसाद, लाल बाबू राय, कपिलदेव महतो, जावेद, गणेश महतो, रामबली महतो आदि रहे।