*बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर में पहली बार होगा बाल फिल्म फेस्टिवल आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।*

डेस्क

मोतिहारी,पू.च.। पूर्वी चंपारण बिहार के औरंगाबाद में 7 से 9 फरवरी तक धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन व विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में पूर्वी चंपारण जिले बिजबनी घोड़ासहन निवासी युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र भी अपनी कला का जौहर बिखरेंगे। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के डायरेक्टर धर्मवीर भारती ने प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को ईमेल के जरिए पत्र भेज आमंत्रित किया हैं। वही एक ट्रक बालू समेत रंग बिरंगे अबीर की व्यवस्था करा दी गयी हैं।


बता दे कि फिल्मोत्सव में देश के जाने माने फिल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र, सुपर थर्टी के डायरेक्टर आनंद कुमार, मशहूर कार्टूनिस्ट सह सीने एक्टर मनोज पंडित, अशोक मेहरा, फिल्म एवं टीवी डायरेक्टर अनिल दुबे, अभिनेत्री कनुप्रिया, अनिता क्रिएशन्स सह कास्टिंग डाइरेक्टर अनिता पंडित, फिल्म निर्देशक विजय तिवारी, मुकेश कुमार समेत सैकड़ों हिंदी एवं अन्य भाषाओं के फिल्मकार भी एक मंच पर दिखेंगी।

Related posts

Leave a Comment