डी कुमार
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में 27 आर्ट प्वाइंट जोधपुर राजस्थान के द्वारा आयोजित 5वीं अखिल भारतीय ऑन लाइन कला प्रतियोगिता में भारतीय समकालीन चित्रकार, समाजसेवी व असिस्टेंट प्रोफेसर बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिक्रमपुर बांदे के मोहम्मद सुलेमान को वर्ष 2019 का सिल्वर मेडल पुरस्कार मिला। वहीँ 27 आर्ट प्वाइंट जोधपुर (राजस्थान) के द्वारा पूरे देश भर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की 5वीं अखिल भारतीय ऑन लाइन कला प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। पूरे देश भर से 450 कलाकृतियाँ प्रतियोगिता में आई। जिसमे जिसमें से 278 कलाकृतियों का चयन किया गया।
जिसमें मेरी कलाकृति शीर्षक गणेश माध्यम मिश्रित ऑन कैनवास, आकार 60x60cm के लिए सिल्वर मेडल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसकी जानकारी 27 आर्ट प्वाइंट के डायरेक्टर टिकाम खंडप्पा ने प्रमाण पत्र व सिल्वर मेडल डाक द्वारा भेज कर सम्मानित किया। बतादे कि विगत वर्ष पूर्व भी मुझे 27 आर्ट प्वाइंट से सर्वश्रेष्ठ कला का पुरस्कार मिल चुका है। ईश्वर की प्राप्ति कला से है और हर इंसानों में कला निहित रहती है, और कला सृजन करते रहने से रूहानी भूख मिटती है और सफलतायें भी मिलती है। यह पुरस्कार मिलने से जिले भर से कलाप्रेमियों ने बधाई दी। उमेश कुमार सक्सेना, रमाकांत प्रसाद मोदी, भोला नाथ मधुकर, सोहन प्रसाद, अशरफ अली, संजीव प्रकाश, उत्सव जायसवाल, पंकज गुप्ता, मो० तैय्यब परवेज, अंजुम असगर, साजिद सिद्दीकी, विनोदानंद ईश्वर, राम प्यारे दुवे, महेंद्र कुमार सहित इत्यादि लोगो ने बधाई दिया।