*लगातार चौथे दिन माकपा का पदयात्रा जारी। हर खबर पर पैनी नजर।*

मणि भूषण

समस्तीपुर/विभूतिपुर:- संविधान बचाओ, देश बचाओ, नागरिकता बचाओ अभियान के तहत एनपीआर, एनआरसी और सीएए को ले माकपा का पदयात्रा लगातार चौथे दिन सोमवार को जारी रहा । बोरिया से शुरू होकर महथी, सोनवारचक, सलखन्नी, सिंघियाघाट और शिवनाथपुर में सभा आयोजित हुई । सलखन्नी में पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी । सभा को माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार, जिला मंत्री रामाश्रय महतो, महेश कुमार, सत्य नारायण सिंह, विश्वनाथ महतो, उपेंद्र राय, दिनेश पासवान, ललन कुमार, ललन सिंह, कृष्णमूर्ति, संतोष कुमार सेंटू,

बबलू कुमार, जागेश्वर महतो, श्याम किशोर कमल आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि एनआरसी, सीएए और एनआरपी को लाकर केंद्र सरकार संविधान को बर्बाद करने पर अमादा है । धार्मिक आधार पर जनता के बीच विभेद पैदा किया जा रहा है । कहा कि यह लड़ाई संविधान और देश बचाओ की लड़ाई है । आगामी 25 फरवरी को समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष विशाल प्रदर्शन में भाग लेने की अपील लोगों से की ।

Related posts

Leave a Comment