*नल जल योजना में लापरवाही बरते जाने पर नपेंगे मुखिया। हर खबर पर पैनी नजर।*

मणि भूषण

समस्तीपुर/विभूतिपुर:- सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना अन्तर्गत नल जल योजना और गली नली योजना में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु प्रखंड प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । यह जानकारी बीडीओ धीरज कुमार ने दी । बताया कि जिस वार्ड में कार्य को लेकर लापरवाही बरती जा रही है, वहां के वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, पंचायत सचिव और मुखिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी है । जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों का हवाला देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिलने वाले शिकायत के उपरांत तत्क्षण उसे चिह्नित किया जा रहा है । कार्य में लापरवाही बरतने वाले वैसे पंचायतों के मुखिया पर पंचायती राज अधिनियम 18 (5) का प्रस्ताव देते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही इसको लेकर जेई को भी आदेश दिया गया है कि कार्य पूर्ण किए गए वार्डों में अविलंब एमभी करें । ताकि अन्य जगहों पर भी कार्य में तेजी लाया जा सके । उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर पक्की नली गली योजना में गुणवत्तापूर्ण कार्यों का एमभी बुकिंग में तेजी लाने और कार्य योजना बनाकर ग्राम समिति में पास कराने का भी निर्देश दिया गया है । यह निर्देश दिया जा चुका है कि पंचायतों की खाते में अनावश्यक रूप से राशि नहीं रखना है।

Related posts

Leave a Comment