मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर में सरकार गरीब-गुरबों को बेघर करने पर तुली हुई है। सरकारी बाबूओं के द्वारा नोटिश भेजकर पोखर के भिंड पर बसे भूमिहीन खेत मजदूरों को जगह खाली करने के लिए दबाब बनाया जा रहा है । भूमिहीनों को पहले जमीन उपलब्ध कराई जाए । इसके बाद उन्हें वहां से हटाया जाय । उक्त बातें भाकपा राज्य परिषद सदस्य गजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने शनिवार को कही । वे प्रखंड कार्यालय कार्यालय के समक्ष सीपीआई और खेत मजदूर यूनियन अंचल परिषद की ओर से आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर गरीबों के साथ अत्याचार कर रही है । सभा को अंचल सचिव विनोद कुमार विनय, रामा कांत मिश्र, परमानंद मिश्र, सियाराम सिंह, रामचंद्र ठाकुर, सीताराम राय, दहाउर पासवान, शंभू सिंह, अरुण महतो, लक्ष्मीनारायण सहनी, सुनील कुमार महतो आदि आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में बीडीओ को एक मांगपत्र सौंपा । धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित लाल करने की । मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।