रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले में सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर कानून वापस लेने की मांग पर समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में 10 जनवरी से जारी सत्याग्रह आंदोलन शनिवार को 23 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। इस मौके पर खुर्शीद खैर, राम विनोद पासवान एवं फैजुर रहमान फैज की 3 सदस्य ने सभा की अध्यक्षता किया। वहीँ संचालन कोर्डिनेटर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।
इस मौके पर रामचंद्र पासवान, मो० कमालुद्दीन, मो० साकिब, मो० खालिद अनवर, पप्पू खान, मो० सिकंदर, अधिवक्ता मो० अब्दुल्ला, मोहम्मद तबरेज, मजहबी, रफत, गंगा प्रसाद गंगेश, राम विनोद पासवान, मो० सुल्तान, जगदीश राय, भोला महतो, सुनील कुमार, विश्वनाथ राम, जीतेंद्र सिंह चंदेल समेत कई दलों एवं संगठनों के दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, छात्र, छात्राएं उपस्थित रहें। काला कानून वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने का हाथ हिलाकर उपस्थित सत्याग्रही ने संकेत दिया।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ० खुर्शीद खैर ने कहा कि मोदी सरकार एक साजिश के तहत महंगाई, बेरोजगारी, कालाधन, शिक्षास चिकित्सा,भ्रष्टाचार, जीडीपी आदि से ध्यान हटाने के लिए नागरिकता कानून में भारतीयों को मोदी-शाह की सरकार साजिश के तहत उलझा रही है। नीतीश कुमार भाजपा एवं संघ के बी टीम बनकर रह गए हैं। केंद्र के साथ-साथ बिहार सरकार के खिलाफ भी मजबूती से लड़ना होगा। सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्याग्रह स्थल पर 2 फरवरी, रविवार को करीब 2 बजे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।