ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर:- जिले में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक घटनाएं होती चली जा रही हैं। अपराधी पूर्णरूपेण बेखौफ हो चुके हैं। जिसे जब चाहते हैं मौत के घाट उतार देते हैं और फरार होने में सफल रहते हैं। इसी क्रम में एक घटना शिवाजी नगर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां कि अपराधियों ने एक मुखिया के पुत्र वधू को एक के बाद एक फायरिंग में गोली मार दी।
जख्मी हालत में इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान नेहा ठाकुर 25वर्ष पति- सिद्धार्थ सौरभ, ग्राम- बेलसंडी तारा के रूप में बताई जा रही है। वीदित हो कि पति-पत्नी दोनों सरहिल्ला ग्राम में अपने मौसा गोविंद मंडल के यहां आए हुए थे। जब पति पत्नी घर से बाहर निकल कर आए और बात-चीत कर रहे थे कि इसी बीच मोटरसाइकिल सवार 3 अपराधी आज धमके और अंधाधुंध गोली चलाने लगे साथ में खड़े दोस्त के द्वारा जब तो उसने सिद्धार्थ को धक्का दे कर जमीन पर गिरा दिया,
फिर गोली चली तो वो दोनो जमीन पर लेट गये, जब तीसरी गोली चली तो वो सिद्धार्थ सौरव के पत्नी नेहा देवी के सिर में लगी। और मोटरसाइकिल सवार अपराधी वहां से फरार होने में सफल रहे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से नेहा देवी को जख्मी हालत में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर तीन अपराधी आये थे, जिसमें से एक हेलमेट पहने हुए था और दो कपड़ा से मुंह बांधे हुए था।
आपको बताते चलें कि सिद्धार्थ सौरभ उर्फ राहुल के ऊपर विगत दिनांक 26 दिसंबर 2019 को दलसिंहसराय में भी गोली चलाई गई थी, जिसमें कि वह घायल हो गया था लेकिन बाल-बाल बच गया था। इस घटना से अभी इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। शिवाजीनगर ओपी प्रभारी कृष्णकांत मंडल को जैसे ही जानकारी मिली घटनास्थल के लिए रवाना हो लिए। घटनास्थल पर मामले की छानबीन की जा रही है। मृतका के पति सिद्धार्थ सौरव पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया है। अग्रसर कार्रवाई जारी है।