*बुजुर्गों की सेवा कर डॉ० विनय कुमार अपने जीवन को सफल मानते हैं। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…


DK
DESK

समस्तीपुर:- जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना के चकपाहर पंचायत के राजबाड़ा संकट मोचन हनुमानजी के प्रांगण में डॉ० विनय कुमार के सौजन्य से सैंकड़ो कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें बुजुर्गों की सेवा से जीवन में चतुर्दिक लाभ की प्राप्ति होती है। उक्त बातें कहीं डॉ० विनय कुमार ने राजबाड़ा हनुमान मंदिर पर आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए।

दो वर्षो से लगातार डॉ० विनय कुमार के द्वारा नितिका ड्रग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जीवन में बुजुर्गों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा परम धर्म है। चकपहार पंचायत के राजबाड़ा में एक सौ से अधिक बेसहारा,

असहाय, लाचार बुजुर्गों को अंग वस्त्र, चादर, कंबल एवं लेखनी से सम्मानित किया।

इस मौके पर डॉ० विनय कुमार, अशोक कुमार राय, संतोष कुमार यादव, रौशन कुमार यादव, दीपक कुमार शर्मा,

शिशिर कुमार चौधरी, लालू कुमार, सुमन कुमार, अरविंद कुमार, सागर राय, रविंद्र राय, विजेंद्र राय,जग्गू सहनी, मनोज राय,

रामप्रवेश राय आदि के द्वारा बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment