
ठाकुर वरुण कुमार
समस्तीपुर:- जिला में एक मुंशी को अपराधियों ने गोलियों से भूना जिससे मुंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहे। बिहार में इन दिनों अपराध चरम सीमा पर हो गया है। एक बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां अपराधियों ने एक मुंशी की ताबड़तोड़ 5 गोली चला कर हत्या कर दिया है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा है, इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। यह वारदात समस्तीपुर जिले के बिथान थाने का है, जहां पुसहो ढाला के पास हत्यारों ने एक डीलर के मुंशी का मर्डर कर दिया।

मृतक की पहचान जगदीश सदा के रूप में की गई है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने मुंशी को ताबड़-तोड़ 5 गोली मारी मारी है।

जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक जगदीश सदा बेलाही पंचायत का रहने वाला था। जनवितरण डीलर भोला पँजियार के यहां मुंशी का काम करता था। हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। शव को बरामद कर बिथान थाना की टीम ने अंत्य परीक्षण के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अग्रसर कार्रवाई जारी है।