विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसौना भुसवरी के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ बीडीओ धीरज कुमार, सीओ उदय कांत मिश्र, थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती और पर्यावरण सेवी त्रिपुरारि झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान त्रिपुरारी झा ने उपस्थित पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली के तहत पौधे भेंट की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । लोगों से जल जीवन हरियाली के तहत रविवार को होनेवाले मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की गई । जानकारी देते हुए आयोजक ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ में युवा एवं युवतियां भाग लेंगे । मौके पर अमन परासर, केशव कुमार, सूरज कुमार, शिक्षक उमेश कुमार महतो, विजय कुमार, रंजन कुमार, कुमारी संजू , गौतम राय, रोशन कुमार आद रहेे ।