विनय भूषण
समस्तीपुर/विभूतिपुर:- दैनिक यात्री संघ पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार और श्याम सुंदर पोद्दार ने क्षेत्रीय रेल महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को एक आवेदन दिया है । जिसमें जन साधारण एक्सप्रेस का ठहराव रेलवे स्टेशन सिंघियाघाट में करने और यहां की व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है । पत्र में कहा है कि प्रातः 8 बजे से 13 बजे के बीच की अवधि में समस्तीपुर – खगड़िया – सहरसा रेलखंड पर एक भी सवारी गाड़ी नहीं है । यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उक्त खंड में एक सवारी गाड़ी का परिचालन प्रारंभ करवाया जाए । आमान परिवर्तन के 14 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सिंघियाघाट स्टेशन के प्लेटफार्म को ऊंचा नहीं किया गया है । वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगजनों और बच्चों को कठिनाई दूर करने हेतु अभिलंब प्लेटफार्म को ऊंचा किया जाए ।
रेलवे स्टेशन से दक्षिणी क्षेत्र में जनता महाविद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड शिक्षा कार्यालय, थाना, डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन, बस पड़ाव समेत प्रखंड के 29 पंचायतों में 26 पंचायत अवस्थित हैं । उक्त स्टेशन पर ऊपर गामी पैदल पुल नहीं रहने के कारण यात्री रेलवे लाइन पार करके स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने के लिए पहुंचते हैं । किसी भी समय अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता । अतः अविलंब ऊपर गामी पैदल पुल बनाया जाए । प्लेटफार्म संख्या 2 पर निष्क्रिय रैक लगाकर जाम कर दिया जाता है । केवल प्लेटफार्म संख्या 1 से ही अप और डाउन सवारी गाड़ी पास करवाई जाती है । यात्री के प्लेटफार्म संख्या 1 पर आने के लिए निष्क्रिय रैक के नीचे से आना पड़ता है । इसलिए निष्क्रिय रैक को प्लेटफार्म संख्या दो से अभिलंब हटाया जाए । समस्तीपुर से चलकर सवारी गाड़ी सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन समय सारणी के अनुसार सिर्फ 27 मिनट में पहुंचती है । वहीं दूसरी ओर सवारी गाड़ी सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन से समस्तीपुर जंक्शन तक पहुंचने में 63 मिनट से लेकर 125 मिनट समय लगाती है । बेहतर यात्री सुविधा के लिए उक्त खंड में ‘लूज’ समय सारणी समाप्त करने की मांग की है।