विश्वजीत कुमार
पटना:- किसानों के सब्जी के उत्पाद को पहचान दिलाने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग ने तरकारी महोत्सव का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया गया।
जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा किसानों के सब्जी जैसे मूली, बैगन, कद्दू, गोभी सहित विभिन्न प्रजाति के सब्जी का स्टाल लगाया गया। जिसका निरक्षण खुद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जैविक सब्जी को बढ़ावा देने के लिए गंगा के दियारा में 13 जिलों में जैविक कोरिडोर बनाया जा रहा है।
जिसमे किसान को 11 हजार प्रति एकड़ की सहायता राशि दी जाएगी। वहीँ सभी जिलों मे भी आगे इसको बढाया जाएगा।