*9 कुण्डिय शक्ति महायज्ञ के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा। हर खबर पर पैनी नजर।*

हरिनंदन गोस्वामी

भागलपुर:- पीरपैंती प्रखंड के ग्राम मोहनपुर जाली टोला में नौ कुंडिय शक्ति महायज्ञ के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश शोभा यात्रा में महिलाओं सहित पुरुष ने सम्मिल होकर हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।
यज्ञ स्थल से विधिपूर्वक कलश लेकर पैदल चल कर उत्तर वाहिनी भवानीपुर गंगा घाट पहुंच कर जल भर पुनः छेत्र का भ्रमण करते हुए विधि पूर्वक यज्ञ स्थल पहुंच कर कलश सौंपा गया।

इस यज्ञ श्री श्री 1008 श्री हरि नारायणचार्यजी महाराज के परम शिष्य बाल संत बाबा त्यागीजी महाराज इंटरनेशनल भिखारी के तत्वाधान में 131वां 9 कुण्डीय शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
यज्ञ समिति के द्वारा जानकारी दी गई दूरदराज से बड़े-बड़े आचार्य संत लोग इस यज्ञ में पधारे हुए हैं ।
इसके अलावा मनोरंजन के लिए अनेक राज्यों से अनेक प्रकार के खेल आइटम मौत की कुआ, तारामांची सहित प्रकार के आइटम और इसके अलावा आमंत्रित लोगों के लिए रहने खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है ।

विनीत – बाल संत त्यागीजी महाराज इंटरनेशनल भिखारी एवं राधारानी।

व्यवस्थाक यज्ञ समिति ,पीरपैंती के समस्त भक्त मंडली गौ सेवक अहिंसा पालक पूरे भूमंडल वासी एवं समस्त मोहनपुर जाली टोला निवासी सहित कई छेत्रो से लोगों ने पहुंच इस कलश शोभा यात्रा में अपनी भागीदारी निभाई ।

Related posts

Leave a Comment