विश्वजीत कुमार
पटना:- सीएम नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला के तर्ज पर रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा भी मानव श्रृंखला बनवाएंगे। पटना में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा की बदहाल स्थिति और बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार में रालोसपा मानव श्रृंखला बनाएगी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में महागठबंधन के अन्य दलों का भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सहित पूरे देश मे शिक्षा का स्तर काफी गिरा है और बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। इस मुद्दे पर 24 जनवरी को पूरे बिहार में विरोध जताने के लिए मानव श्रृंखला बनाया जाएगा।