विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पछियारी टभका वार्ड 2 में बीते रात्रि सिलेन्डर फटने से आग लग गई । जिसमें शम्भू ठाकुर, सुधीर ठाकुर, गौतम ठाकुर और मनीष ठाकुर का घर पूर्णतः जलना बताया गया है । वहीं दिनेश ठाकुर और उमेश ठाकुर के घर में भी आंशिक रूप से क्षति होने की बातें पीड़ितों द्वारा कही गई है । ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की । बताया जाता है कि आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग की लफटों को देख घटनास्थल पर पहुंचने को थे कि जोरदार धमाका हुआ और सिलेन्डर विस्फोट कर गया ।
घटना में अनाज, कागजात, कपड़े समेत अन्य सामान जले हैं । अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया कि राजस्व कर्मचारी ने 2 घर जलने संबंधी अपना प्रतिवेदन सौंपा है । जिसके आधार पर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत किट आदि उपलब्ध करवाया गया है । पीड़ितों को कोष से मिलने वाली राशि भी उपलब्ध कराया जा रहा है । मौके पर स्थानीय मुखिया मदन कुमार मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन पराशर समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।