वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य समिति की बैठक की समीक्षा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया। वहीँ स्वास्थ समिति की बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दिए कई निर्देश। वर्तमान में आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर जो कैंप लगाया गया है। प्रथम, उसमें ऐसी सूचना प्राप्त हुई है की कुछ स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि के द्वारा विरोध उत्पन्न किया जा रहा है।
इस संबंध में प्रखंड के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया की इस जनकल्याणकारी योजना में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। वहीँ सिविल सर्जन इसका डे टु डे मॉनिटरिंग करेंगे। दूसरा, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया की जिन-जिन एएनएम का स्थानांतरण हुआ है उनमें से अब तक उनके द्वारा योगदान नहीं किया गया है,
उन्हें 48 घंटे के भीतर योगदान करने एवं योगदान नहीं करने पर उनके विरुद्ध प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे। तीसरा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संबंधित मुखिया से समन्वय स्थापित कर खाली पड़े आशा का चयन आम सभा के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे। स्थानीय मुखिया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे एवं अति आवश्यक समझेंगे।चतुर्थ, जिलाधिकारी के द्वारा मानव श्रृंखला को लेकर सभी अनुमंडल में क्रमवार 09, 10, 11 एवं 12 जनवरी 2020 को अनुमंडल स्तर पर बैठक की जाएगी।
उस बैठक में मानव श्रृंखला के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रयुक्त होने वाले सरकारी एवं निजी एंबुलेंस के ड्राइवर एवं उसके साथ संबंध चिकित्सक एवं कर्मी तथा ब्लॉक हेल्थ मैनेजर भी उपस्थित रहेंगे। ताकि दिनांक 19 जनवरी 2020 को बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेडिकल प्लान की समीक्षा की जा सके। पांचवा, आयुष्मान भारत के तहत जो कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड लाभान्वित को दिया जाना है। उसकी धीमी प्रगति को देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है की जिला पंचायती राज पदाधिकारी सभी प्रखंडों से एक या दो कार्यपालक सहायक जिनके पास लैपटॉप उपलब्ध हो
एवं कार्य करने में सक्षम हो ऐसे 35 कार्यपालक सहायकों को जिला स्वास्थ समिति को उपलब्ध करा देंगे। जिला स्वास्थ समिति इन्हें 10 जनवरी तक प्रशिक्षित कर देंगे। दिनांक 27 जनवरी 2020 से चलाए जाने वाले विभिन्न प्रखंडों के कैंपों में यही 35 कार्यपालक सहायक गोल्डन कार्ड बनाकर लाभान्वित को उपलब्ध कराएंगे। इस बैठक में सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एसीएमओ उप विकास आयुक्त सहित इत्यादि उपस्थित थे।