वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले में राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा संचालन समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव ने किया। इस बैठक में जनसमस्याओं को लेकर दिनांक:- 06 जनवरी 2020 को समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन सह आहूत करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जल -जीवन -हरियाली योजना के नाम पर गरीबों की झोपड़ी हटाने से पहले उनके पुनर्वास की मांग, भोला टॉकीज गुमटी पर पुल का निर्माण, मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रैन संख्या- 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का विस्तार कर इसे समस्तीपुर जंक्शन से चलाने, जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में अभियंत्रण महाविद्यालय का शिलान्यास करने,
समस्तीपुर नगर परिषद् को नगर निगम का दर्जा देने, जिला मुख्यालय में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना करने, खराब पड़े सभी सरकारी नलकूपों को ठीक करने, रोस्टर के अनुरूप चिकित्सा केंद्रों, उप केंद्रों/अतिरिक्त केन्द्रों में चिकित्सकों को तैनात करने, बदहाल कानून व्यवस्था को सुचारु करने, विद्युत् उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलो में सुधार करने,
समस्तीपुर ग्रामीण विद्युत् अभियंता (आपूर्ति ) के क्रियाकलापों की जांच कराने, समस्तीपुर शहर का सौन्द्रीयकरण करने, समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद तथा वारिसनगर प्रखंड के नागरबस्ती के बीच बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर पुल का निर्माण कराने, बिहार सरकार के अंतर्गत ठेका, अनुबंध पर कार्यरत ममता, आंगनबाड़ी सेविका, आशा, कार्यपालक सहायक, किसान, सलाहकार, रोजगार सेवक, विकास मित्र आदि की सेवा को नियमित कर उन्हें वेतनमान देने आदि मांगो को लेकर दिनांक -06.जनवरी 2020 को दिन के 11 बजे से समाहरणालय के समक्ष (सरकारी बस पड़ाव ) में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जिसमे करीब पांच हजार से अधिक लोगों की भागीदारी होगी।
इस बैठक के मौक़े पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, मुखिया राजीव राय, मुखिया मुकेश राय, मुखिया चन्दन राय, मुखिया मनोज चौधरी , सरपंच बेबी साह, सरपंच विष्णु राय, सरपंच महेश राय, सरपंच संजय राय, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पैक्स अध्यक्ष अरविन्द राय, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार , पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , राजद के वरीय नेता जगदीश राय, पिंकी राय, पूनम देवी , विशेश्वर राय, प्रमोद पंडित , योगेंद्र पंडित , प्रोफेसर जितेंद्र प्रसाद , शिव शम्भू , मोहन मुकुल , रविन्द्र कुमार रवि , लक्ष्मण पासवान , उमेश राय, राजू राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मोo शाहनवाज हसीब , अभिषेक यादव , एहसानुल हक चुन्ने, मोo फैयाज , मोo अहमद रजा उर्फ मिंटू , फैसल आलम मन्नू आदि मौजूद थे l