
वन्दना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाने क्षेत्र के कोठिया गाछी जनार्दनपुर के पास एक ट्रक ने साइकिल सवार को ठोकर मार कर चलते बना। जिस कारण साइकिल सवार की मौत मौके पर ही हो गई। वहीँ मृत व्यक्ति की पहचान राम विनोद साह ग्राम जनार्दनपुर कोठिया के रूप में की गई है। मृतक साह भट्टी चौक से सब्जी लेकर अपना घर जनार्दनपूर लौट रहा था।

इसी बीच समस्तीपुर से दरभंगा जा रही ट्रक ने घटना का अंजाम दिया। यह घटना शाम 5:30 बजे की है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किए हुए हैं। इस बीच आरजेडी के जिला मीडिया प्रभारी जयशंकर यादव ने जिला प्रशासन से मृतक के मुआवजा देने की मांग की है साथ ही ब्रेकर बनाने की भी मांग किया है।
