वंदना झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खेरबन गांव में गेहूं के खेत मे अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ। राजद ने इस घटना की निंदा करते हुए जिला में बढ़ते हुए अपराध पर चिंता व्यक्त किया है। वहीँ राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर जिला में अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है। अपराधियों व माफ़िया का बोलबाला है। सरकार इसीके ईशारे पर चल रही है। इसलिए समस्तीपुर सहित सम्पूर्ण प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। लोग असुरक्षित हो गए है हत्या, लूट, बालात्कार जैसी वारदात तेज़ी से बढ़ने लगी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। बिहार में अपराध के बढे ग्राफ पर अंकुश लगाने में नीतीश सरकार विफल साबित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर ज़िला में कानून-व्यवस्था पूर्णतः ध्वस्त है। सच्चाई तो यह है की प्रदेश की नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
आम-जन बेहद दुखी व निराश है। चहु: ओर भय, भ्रष्टाचार, आतंक व अराजकता का आलम है। इससे पहले भी जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। वारिसनगर के गोही गांव से तंबाकू के खेत में एक महिला का अधजली हालत में शव बरामद हुआ था। इन दोनों मामले में अभी तक पुलिस मृतक की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है। वहीँ राजद प्रवक्ता ने दलसिंहसराय, बंगरा तथा वारिसनगर के गोही आदि घटनाओं की तीव्र निंदा करते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने, अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने तथा जिले में बदहाल कानून व्यवस्था को सुचारु करने की मांग सरकार और जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ राजद व्यापक आंदोलन की शंखनाद जल्द ही करेगी।