नवीन कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या अज्ञात अपराधियो ने कर दिया। उसके बाद से इलाके में आग की तरह सनसनी फैल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिथलेश पासवान पूर्णिया का रहने वाला था,
और भोजपुरी फिल्म में काम कर चुका हैं। अभी मृतक मिथलेश एक दवा कंपनी से जुड़े हुए थे और समस्तीपुर के रेलवे कॉलनी में रहता था। आज मंगलवार को मिथलेश अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर जा रहा था,
तभी सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उसके बाद मिथलेश ने अपनी मोटरसाइकिल रोकी और उन लोगो से कुछ देर तक बात किया। तभी अपराधियों ने सीने में गोली मार दिया और हथियार लहराते हुए वहा से फरार हो गया।
उसके बाद स्थानीय लोगो ने उन्हें सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। इस हत्या की वजह का पता अबतक पता नहीं चल पाया है।