समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में चली गोली, न्यायालय कर्मी हुए घायल, अपराधियों को पुलिस प्रशासन का डर नही, अविलंब गिरफ्तार किया जाए:- *सुरेंद्र।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर 4 नवंबर 2019 जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को दोपहर  अपराधियों ने पुलिस और कानून को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देते हुए गोली चला दी। इसमें एक न्यायालय कर्मी ही घायल हो गये। जानकारी के अनुसार एक मुकदमें में पेशी के लिए न्यायालय  लाए गए बाहुबली अशोक यादव ( बिथान) को निशाना बनाकर अपराधियों ने गोली चला दी। चलाए गए गोली से न्यायालय के एसीजीएम के चतुर्थवर्गीय कर्मी प्रभु प्रकाश टोपो घायल हो गए।उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया वहां इलाज जारी है। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने न्यायालय परिसर में गोली चलाने की घटना को गंभीर घटना बताया है।उन्होंने कहा है कि जब न्यायालय में लोग सुरक्षित नहीं है तो कहां सुरक्षित रहेगा। उन्होंने मांग किया है कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, बिगड़ती कानून- व्यवस्था को सुधारा जाए अन्यथा भाकपा माले आंदोलन चलाएगी। एक प्रेस ब्यान में माले नेता ने कहा कि पूसा, ताजपुर, मोरबा,सरायरंजन,कल्याणपुर,उजियारपुर सहित संपूर्ण जिला में प्रतिदिन 2- 4 लोगों की हत्या, चोरी, लूट, छिनतई, अपराध इत्यादि  घटनाएं हो रही है। जिलावासी दहशत के साये में जी रहे हैं। पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं।

Related posts

Leave a Comment