वन्दना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- भारत में त्योहारों एवं उत्सवों का सदियों से ही काफी महत्व रहा है। हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है, यहां पर मनाए जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में एकता, प्रेम व सद्भावना बढ़ाते हैं।
यह बाते राजद के प्रांतीय नेता व सकरा के विधायक लालबाबू ने समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र के छतौना मे आयोजित दीपावली मिलन समारोह में कही। उन्होंने कहा की समाज में एकता, समरसता व भाईचारगी की भावना को प्रगाढ़ बनाने तथा विशव मैत्री व भाईचारे का त्योहार दीपावली की खुशियां मिल जुलकर बांटने के लिए दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
वहीँ राजद विधायक ने दीपावली के मौके पर समस्तीपुर प्रखंड के छतौना, विशनपुर, जितवारपुर चौथ तथा जितवारपुर निजामत में भ्रमण कर लोगो को दीपावली की शुभकामनाएं दिया। श्री विधायक ने जरूरतमंद बच्चो के बीच पटाखा, फुलझरी, मोमबत्ती , मिठाई, फल एवं वस्त्र भी वितरित किया। राजद विधायक ने कहा की यह त्यौहार सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात प्रतीक है। इस पर्व के अवसर पर लोग आपसी वैमनस्य को भुलाकर मित्र बन जाते हैं।
यह त्योहार अमीर और गरीब के भेद को कम कर वातावरण में प्रेम की ज्योति प्रज्वलित करता है। नि:संदेह दीपावली का पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने कहा की दीपावली का पावन पर्व हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का सन्देश देता है। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि भाईचारे का यह त्यौहार सभी सम्प्रदाय एवं वर्गों के बीच प्रेम-स्नेह और सौहार्द की भावना को और मजबूत बनायेगा।
इस कार्यक्रम के मौके पर राजद जिला सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, विद्या भूषण यादव , जयलाल राय, राजेश राय, संदीप कुमार, सकरा विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण यादव, राजद नेता रमेश कुमार राय, चक्रधर पासवान, आनंद लाल राय, अजय दास, जीतलाल राम, महावीर राम, मनोज पासवान, अरुण पटेल, मिश्रीलाल राय, विष्णुदयाल दास सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।