अभिनव कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन में चल रहे दो दिवसीय गाँधी कथा वाचन शिक्षक प्रशिक्षण का समापन हुआ। सत्र में गाँधी जी के आदर्शों एंव उनकी जीवन से जुड़ी अन्य पहलुओं को प्रशिक्षुओं प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीँ प्रखंड के प्रत्येक विद्यालयों में गाँधीजी के 150वीं जन्म दिवस पर सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक में बापू की पाती एवं कक्षा 09 से 12 तक में एक था मोहन का वाचन किया जायेगा। इसके माध्यम से बच्चों में गाँधी जी के सामाजिक प्रयोग, विचार और कर्मयात्रा का लाभ छात्रों को व्यवहारिक रूप में मिल पायेंगे। बच्चे उन्हें अपने जीवन में उतारे तो उनमें चरित्र निर्माण एवं नैतिक बल की प्राप्ति होगी। इन दो दिनों में षडरिपू, सात सामाजिक पापकर्म, एकादश व्रत के साथ-साथतप, अहिंसा, सत्य, करूणा, धीरज, क्षमा, ज्ञान की सभी बातों के लिए बापू की पाती एवं एक था मोहन के अध्यायों का स्वाध्याय एवं चिन्तन भी कराया गया।
प्रशिक्षण शिविर को मास्टर ट्रेनर रामानुज कुमार, अजय कुमार झा, राम भरोस चौरसिया, पूजा कुमारी एवं सिद्धार्थ शंकर ने राष्ट्रगान के पश्चात प्रथम बैच के समापन की घोषणा किया। इस कार्यक्रम के मौके पर मनोज कुमार साह, निसार अहमद, अनीश कुमार, पवन कुमार, कुमार शुभम, देवानंद राय, राजीव कुमार झा, रामकरण राउत, फणीन्द्र कुमार, लालदेव राम, सुरेखा कुमारी, अभय कुमार, मो० आसिफ रजा, पंकज प्रियदर्शी, राजमणि कुमारी, निकहत प्रवीण, प्रमोद कुमार झा, नाथो सहनी, कृष्ण कुमार झा, मिथिलेश कुमार, रंजन कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, सुकान्त सिंह सहित दर्जनों प्रतिभागी उपस्थित थे।