राजकुमार राय के साथ राजेश कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- समस्तीपुर जिला वकील संघ भवन समस्तीपुर के प्रांगण में युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के तत्वावधान में जिला युवा कल्याण अधिवक्ता संघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज शनिवार को जिला एंव सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर झा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस बैठक का उद्घाटन समस्तीपुर जिला जज चंद्रशेखर झा के द्वारा किया गया।
वहीँ बैठक के शुभारंभ करते हुए वकील संघ के अध्यक्ष किरण सिंह के साथ बैठक में उपस्थित वकीलों ने जिला जज को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला वकील संघ के अध्यक्ष किरण सिंह ने किया। इस बैठक के मौके पर सचिव विमल किशोर राय, अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह नवीन, अधिवक्ता रविशंकर कुमार चौधरी, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।