मोहम्मद सिराज/उमेश चौधरी कि रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षत्र के शाहपुर बघौनी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में फाजिलपुर गांव में वार्ड सदस्य सह चयन समिति के अध्यक्ष राजकुमारी की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी चयन समिति की बैठक की गई। जिसमे 5 उम्मीदवारों ने अपना-अपना पक्ष रखा।
वहीँ चयन समिति ने तमाम नियमों के देखते हुए मेरिट सूची बनाकर हलीमा खातून को सेविका के रूप में चयनपत्र दिया। चयन समिति के अध्यक्ष राजकुमारी और पंचायत समिति सदस्य नौशाद तोहीदी ने संयुक्त रूप से दिया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका के सुपरवाइजर मंजू कुमारी समेत वार्ड के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीँ वार्ड वासियों ने कहा कि आंगनबाड़ी की चयन में सुनने को मिलता आ रहा है विवाद।
परंतु हमारे यहां सब समस्त से आंगनबाड़ी सेविका चयन कर लिया गया है। जिसके लिए वार्ड सदस्य और सह अध्यक्ष सब को बधाई देता हूं। बधाई देने वालों में मोहम्मद हीरा, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद निराले मौजूद थे।