ब्यूरो रमेश शंकर झा/ नन्द कुमार चौधरी की रिपोर्ट
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के बीआरबी कालेज में छात्र सहायता कैंप के आयोजन के दौरान एबीवीपी के गुंडों द्वारा आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, कालेज छात्र संघ महासचिव लोकेश राज आदि पर ईंट-पत्थर, डंडे आदि से जानलेवा हमले की निंदा इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, आइसा प्रखंड संयोजक जीतेंद्र सहनी, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने करते हुए पुलिस से अविलंब हमलावरों के सरगना कुंदन कुमार, अभिमन्यु कुमार आदि को गिरफ्तार करे
अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा कीया है। वहीँ नेताओं ने कहा है कि मुफस्सिल थाना में दर्ज मुकदमा सं०-71/19 वापस कराने की साजिश के तहत ये हमला किया गया है। विद्यास्थली पर इस प्रकार का हमला घोर निंदनीय है। एबीवीपी के गुंडे कालेज में छात्र से नाजायज वसूली भी करते हैं। वहीँ आइसा एबीवीपी के इस हरकत के खिलाफ मुखर होकर छात्रहित को लेकर लड़ती है। नेताओं ने यह भी कहा कि आइसा एबीवीपी के हमले का संवैधानिक तरीके से जबाब देगी प्रखंड संयोजक आइसा जीतेंद्र सहनी समस्तीपुर।