*भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक में कई निर्णय लिया गया हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

हमसे जुड़ने के लिए टच करें।

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के बाजार में नाला निर्माण कराने, रहिमाबाद वार्ड संख्या:- 8 में नलजल, सड़क निर्माण कराने को लेकर 15 नवंबर को पानी टंकी के पास धरना देने और मोतीपुर वार्ड-10 में सड़क निर्माण को लेकर 20 नवंबर को धरना देने, बीडीओ, सीओ, विधायक, थानाध्यक्ष से प्रतिनिधिमंडल मिलने सहित अन्य कई निर्णय रविवार को नीम चौक स्थित में भाकपा माले नगर परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लिया गया।

फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए टच करें।

इस बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। वहीं प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, शंकर सिंह, मो० एजाज, मो० अबूबकर, मो० मसीउलहक, प्रेमन पासवान, मुकेश कुमार गुप्ता समेत अन्य कई कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाजार क्षेत्र समेत संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में नाला बनाने की आवश्यकता है। कई सड़के जर्जर है।

टेलीग्राम से जुड़ने के लिए टच करें।

बिजली महंगी होने के बाबजूद समस्या मुंह बाये खड़ी है। तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी शिथिल पड़े हुए हैं। ऐसे उन्हें कुंभकर्णी निद्रा से जगाने हेतु बड़े संघर्ष की आवश्यकता है  माले नेता ने ताजपुर वासियों से संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाने में साथ देने की अपील की है।

कु ऐप से जुड़ने के लिए टच करें।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए टच करें।

इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए टच करें।

ट्विटर से जुड़ने के लिए टच करें।

Related posts

Leave a Comment