*अभियान के दौरान 320 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा में कुल 190400 रु० लिए गए, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

हमसे जुड़ने के लिए टच करें।

वन्दना झा,

समस्तीपुर:- मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के निर्देशानुसार और सीनियर डीसीएम (DCM) सरस्वती चंद्र के मार्गदर्शन में आज दरभंगा जंक्शन पर किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में दरभंगा स्टेशन के सभी प्रवेश, निकास द्वार पर टिकट जांच करमचरियों को तैनात किया गया।

फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए टच करें।

ताकि कोई भी बिना उचित यात्रा प्राधिकार के स्टेशन परिसर में प्रवेश ना कर सके। इस अभियान के दौरान दरभंगा जंक्शन से प्रस्थान (गुजरने) वाली मेल एक्स्प्रेस एवं सवारी गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान की गई और बिना टिकट यात्रियों से नियमानुसार प्रभार लिया गया।

कु ऐप से जुड़ने के लिए टच करें।

इस अभियान के दौरान 320 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा के पाया गया। जिससे कुल 190400/- रुपये लिए गए। इस अभियान में श्री फैज़ान अनवर, एसीएम (ACM टिकट जांच) के नेतृत्व में 25 टिकट जाँच कर्मियों एवं 10 आरपीईएफ (RPF) बल को लगाया गया था। वहीं मंडल में आगे भी इस प्रकार के विशेष अभियान चलाएं जायेंगे।

टेलीग्राम से जुड़ने के लिए टच करें।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए टच करें।

इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए टच करें।

ट्विटर से जुड़ने के लिए टच करें।

Related posts

Leave a Comment