वन्दना झा,
समस्तीपुर:- कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में जब अधिकांश आबादी अपने घरों में बंद हो गए थे, हर कदम पर कोरोना का खौफ नजर आने लगा था, लोग एक दूसरे से दूरी बनाने लगे थे तब समाज का एक वर्ग ऐसा भी था जो अपने जान की परवाह किए बिना समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा था।
यह हमारे समाज का वह विशिष्ट वर्ग है जो वास्तव में सम्मान का हकदार है। जिसमे चिकित्सक, मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, एवं समाजसेवी शामिल हैं। उक्त बातें रोसड़ा विधायक वीरेन्द्र कुमार ने वीणा फीजियोथेरेपी सेन्टर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह 2021 के दौरान अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि यह वह लोग है जो अपने परिवार को समाज का हिस्सा मान कर समाज सेवा को ही अपना प्रथम कर्तव्य और सर्वो धर्म समझते हैं। श्री कुमार ने कहा कि यह वास्तव में कोरोना योद्धा हैं इनका सम्मान देश का सम्मान है।
बतादे कि अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के सहयोग से वीणा फिजियो थेरेपी सेंटर ने शहर के मोहनपुर स्थित एक सभागार में सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया।
जिसमें कोरोना त्रासदी के दौरान अनवरत समाज के बीच रह कर निष्ठापूर्वक अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले चिकित्सकों, मीडिया कर्मियों, स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकताओं एवं पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सनातन रक्त दान समूह, समस्तीपुर रक्तदान समूह, रोटी बैंक, कात्यायनी सेवा संस्थान, चेतना समाजिक संस्था, आशा सेवा संस्थान, सहित दर्जनों स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
वहीं इसके पुर्व वीणा फीजियोथेरेपी के निदेशक डाॅ० नीरज मिश्रा, मोहम्मद इकबाल अली सहित आयोजक मंडल के सदस्यों ने दीप जला कर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया।
युवा कत्थक गुरू लक्ष्मण कुमार एवं उनके शिष्याओं के सरस्वती वंदना के साथ समारोह आरंभ हुआ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने वीणा फीजियोथेरोपी सेन्टर के सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कोरोना योद्धाओं का समारोहपूर्वक सम्मान देने की सूझ को भी सराहा।
वहीं वक्ताओं ने कहा इस तरह मिले सम्मान से समाज ही नहीं परिवार से भी अलग थलग रहने की शौकीन सोशल मीडिया की दीवानी नई पीढी में समाज सेवा के प्रति आकर्षण बढेगा।
इस कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो अतुल राज, मोहम्मद इकबाल अली, डाॅ० युएस झा, निधी कुमारी, डाॅ० मिथिलेश कुंमार, डाॅ० प्रीतीश कुमार, प्रशान्त कुमार, रौशन कुमार, दिलीप मिश्रा, एस०के० निराला, रमेश शंकर झा, धर्मेन्द्र कुमार, जहांगीर आलम, झुन्नू बाबा, रमेश शंकर, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार वर्मा, टिंकू कुमार, कुंदन कुमार रॉय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।