*अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशरथ मिश्र ने डीआरएम अशोक महेश्वरी को माला पहनाकर स्वागत किया, सविता बहन ने सबों को राखी बांधी, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

वन्दना झा,

समस्तीपुर:- जिले के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में पूर्व डीआरएम अशोक महेश्वरी का विदाई एवं बधाई समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्वप्रथम कृष्ण भाई ने श्री महेश्वरी एवं श्रीमती महेश्वरी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशरथ मिश्र ने माला पहनाकर स्वागत किया। सुधा डेयरी के एमडी डीके श्रीवास्तव ने पट्टा उढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया।

श्रीमती महेश्वरी को माला एवं पट्टा ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने पहनाकर स्वागत किया। तदोपरांत सविता बहन ने स्वागत भाषण करने के पश्चात सबों को राखी बांधी एवं ईश्वरीय सौगात प्रदान की।

वहीं अपने संबोधन में अशोक महेश्वरी ने ब्रह्माकुमारीज परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा मेरे 2 साल 4 माह के कार्यकाल में इन लोगो से अनेकों बार संपर्क हुआ और कार्यक्रम में आना-जाना हुआ लेकिन इन्होंने कभी मुझसे कुछ मांगा नहीं, बल्कि सदा सहयोग दिया।

इनकी इस कार्यशैली से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने आगे कहा कि समस्तीपुर से मेरा इतना स्नेह हो गया था कि विदाई से गमगीन अनुभव कर रहा था किंतु यहां आकर विदाई और बधाई कार्यक्रम द्वारा मेरे अंदर उत्साह आया कि मेरी यह विदाई नहीं बल्कि बधाई है।

श्रीमती महेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि समस्तीपुर के लोग बड़े अच्छे हैं, बहुत सरल हैं। यहां रह कर मुझे बहुत अच्छा लगा।

इस कार्यक्रम को एमडी डीके श्रीवास्तव, एडीजे दशरथ मिश्र, ओम प्रकाश भाई एवं बीके तरुण ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश चांदना, डॉ० पंकज, पप्पू भाई, राकेश माटा, गोपाल कृष्ण दुआ सहित जिले से आए हुए सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment