*स्वर्गीय शशिनाथ झा हत्याकांड का कारण आगामी चुनाव:- डीएसपी, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन। वहीं सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की अपराधियों ने हत्या कर दी थी।

शशिनाथ झा की हत्या के बाद उनकी पत्नी सह वर्तमान मुखिया ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करायी थी। इस मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिली। उसके बाद पुलिस ने तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अपराध कर्मियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाइकल और एक 7 एमएम का पिस्टल जिसका हत्या करने में उपयोग किया गया था जिसे बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग निवासी रामबली राय के पुत्र संजय कुमार राय, ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर निवासी दिनेश राय के पुत्र बॉबी और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग निवासी अशोक राय के पुत्र सुनील कुमार शामिल हैं। वहीं पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि योजना के तहत दो मोटरसाइकल पर कुल 5 अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से बॉबी तथा सुनील कुमार दोनों घटनास्थल पर उपस्थित था।

इसके साथ तीन अपराधी हिमांशु, राजेश पाल तथा एक अन्य अपराधी था। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त संजय राय का गांव में ही किराना दुकान है। जिस दुकान पर पूर्व में हत्या की प्लानिंग हुई थी। संजय कुमार राय के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल बरामद किया गया है।

घटना का कारण आगामी पंचायत चुनाव पाया गया है जिसमें गन्नू राय उर्फ बड़का बौआ द्वारा नगर पंचायत में वार्ड का चुनाव लड़ना चाहता था। गन्नू राय उर्फ बड़का बौआ नामजद अभियुक्त भी है। इसकी घटना की जानकारी सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने दी।

वहीं छापेमारी दल में सदर डीएसपी प्रितिश कुमार, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुफस्सिल अंचल पुलिस निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद यादव, मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, सरायरंजन थाना अध्यक्ष राजा, मुसरीघरारी थाना  मुकेश कुमार, डीआईओ प्रभारी अनिल कुमार, मुसरीघरारी थाना राकेश दुबे, डीआयू शाखा के पुलिसकर्मी शामिल थे।

बतादें कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की हत्या छह अगस्त को कर दी गयी थी। अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब स्वर्गीय शशि नाथ झा भूमि विवाद से संबंधित एक पंचायत करने गए हुए थे। पंचायत कर जब वो अपने वाहन में बैठकर निकलने लगे, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने रोकर गोलियों से भून डाला था।

Related posts

Leave a Comment