वंदना झा,
समस्तीपुर:-जिले के अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (अपवा) परिवार ने पूर्वी चंपारण मोतिहारी के मृतक पत्रकार साथी की दु:ख की इस घड़ी में हमारे आत्मीय मृतक मनीष कुमार सिंह के परिजनों के साथ पूरे अपवा परिवार समस्तीपुर उनके साथ है।
वहीं अपवा परिवार समस्तीपुर इस घटना की कड़ी निंदा करता है, और घटना में सम्मिलित दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करता है।
भगवान हमारे दिवंगत साथी के आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करें ऐसी भगवान से कामना करता हूं। इसके साथ ही इस घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडेय पीड़ित परिवार और पत्रकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
ऐसी परिस्थिति में ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है, ताकि हम सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर प्रशासन की ईट से ईट बजाने में तथा मृतक पत्रकार मनीष कुमार सिंह के परिजनों को उचित न्याय दिलाने में अपनी सहभागिता दे।
बहुत ही दुखद एवं निंदनीय घटना है अपहरण के तीन दिन बाद शव पानी में मिलता है। यह घटना स्थानीय पुलिस प्रशासन की नाकामी का ज्वलंत उदाहरण है।
अपवा परिवार समस्तीपुर मांग करता है कि मृतक पत्रकार मनीष कुमार सिंह के परिजनों को 25 लाख रुपैया, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की गारंटी पुलिस प्रशासन और सरकार दे।
इस घटना को लेकर समस्तीपुर जिलाध्यक्ष रमेश शंकर झा, धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुमार वर्मा, दिलीप कुमार सिंह, अरविंद कुमार, राजकुमार रोशन, श्री राम सहनी, आशीष कुमार वंदना झा, रंजीत कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है।