*विद्यालय की परिक्षा परिणाम घोषित, खुशी का माहौल, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

राम नाथ झा,

समस्तीपुर:- जिले के  जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली पूसा के कक्षा 10 के परिणाम में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

वहीं परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ० पी० के० ठाकुर ने कहा कि विद्यालय पटना रीजन में अव्वल स्थान प्राप्त करने की परंपरा को इस बार भी कायम रखे हुए हैं।

इसमें छात्रों तथा शिक्षकों की कड़ी मेहनत के कारण ही परिणाम हर वर्ष बेहतर होते जा रहे हैं। कोविड-१९ कि परिस्थिति में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवा पाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य था।

वहीं अमन प्रसाद ने सर्वाधिक 94.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है।

वहीं 94.40% अंक ला कर मो० अमन ने द्वितीय स्थान तथा 94.20% अंक के साथ सोनाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इस वर्ष 85 बच्चों में से 28 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये हैं। वहीं 70% से कम किसी भी छात्र-छात्राओं के अंक नहीं हैं। परिक्षा के  परिणाम घोषित होने से शिक्षक, शिक्षिका एवं विद्याथिर्यों में खुशी का माहौल है।

Related posts

Leave a Comment