*ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख व निदेशक ने संयुक्त रूप से किया, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- जिले में यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया एवं निदेशक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

वहीं प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख श्री राजोरिया ने उपस्थित  प्रशिक्षुओं से कहा कि मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण के उपरांत बैंक हर संभव सहयोग प्रदान कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी।  इस अवसर पर आरसेटी निदेशक श्री कुमार ने बताया कि ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट के लिए 27 युवतियों तथा महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है।

जिन्हें मास्टर ट्रेनर सोनी कुमारी के द्वारा 30 दिनों तक प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाएगा। वहीं सौंदर्य प्रसाधन एवं उसकी तकनीक के बारे में विस्तार से बताया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के उपरांत अपने प्रतिभा को शादी-विवाह, पार्टी एवं कार्यक्रम में अपना हुनर दिखा कर तथा इस व्यवसाय को अपना कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मौके पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा, कार्यालय सहायक अलका शर्मा सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment