वंदना झा,
दरभंगा:- कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला से एक राहत भरी खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 20 घंटों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला है। जिलावासियों के लिए यह राहत की बात है।कोरोना की दूसरी लहर के बाद संक्रमण का आंकड़ा पहली बार शून्य हुआ है। इससे चिकित्सक और कर्मियों ने खुशी जाहिर की है। परिणाम स्वरूप अस्पतालों में भी कोरोना के मरीज इलाजरत नहीं हैं। डीएमसीएच में केवल सात मरीज उपचाराधीन हैं। जबकि आईसीयू में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। लिहाज़ा डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था सामान्य हो गई है।
वहीं विभिन्न प्रखंड अस्पतालों में भी सामान्य रूप से ओपीडी व टीकाकरण का कार्य चल रहा है। खासकर टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 22 घंटों में कोरोना का कुल आंकड़ा 10869 है। 10477 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। विभिन्न जगहों पर केवल 28 मरीज इलाजरत हैँ। अब तक 364 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा विभाग दे रहा है। डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में सात मरीज इलाजरत है। आईसीयू के सभी आठ बेड खाली हैं। जिला का रिकवरी रेट 96.40 है।
*एक सप्ताह से आईसीयू खाली*
जिला में कोरोना के नए मामले में लगातार कमी होने के कारण डीएमसीएच एवं अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था सामान्य हो गई है। डीएमसीएच प्रशासन के अनुसार कोरोना के गंभीर मामले फिलहाल सामने नहीं आ रहे हैं। लिहाजा कोरोना आईसीयू विगत एक सप्ताह से खाली पड़ा हुआ है। आईसीयू के सभी आठ बेड पर कोई मरीज़ नहीं है। वर्तमान समय में भी कोरोना के गंभीर मरीज नहीं पाए गए हैं। वैसे किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह चौकस व सतर्क है।
*प्रतिनियुक्त कर्मियों को भेजा गया मूल जगहों पर:-*
अस्पताल प्रशासन के अनुसार कोरोना आइसोलेशन में प्रतिनियुक्त कर्मियों को वापस उनके मूल स्थानों पर भेज दिया गया है। मेडिसिन, ऑर्थो, सर्जरी, शिशु विभाग के हेल्थ मैनेजर को अपने वार्डों में ड्यूटी पर लगा दिया गया है। साथ ही आइसोलेशन पर नजर रखने को कहा गया है। कम मरीज़ों के करण वहां से नर्सों की भी संख्या कम कर दी गई है। नर्स एवं अन्य कर्मियों को वापस वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया है। कोरोना के मरीज के कम होने की स्थिति में अस्पताल प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
*संक्रमण का मामला केवल कम हुआ है, टला नहीं:-*
डीएमसीएच में कोरोना जांच को लेकर बनाए गए नोडल ऑफिस ऑफिसर डॉ० अहसन हमीदी ने बताया कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम हुआ है। यह खुशी की बात है, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। आम जनों को संक्रमण के मद्देनजर पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए। विभागीय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उचित व्यवहार करना चाहिये, ताकि एक दूसरे के सहयोग से कोरोना वायरस को पराजित किया जा सके। संक्रमण को कम करने के लिए सावधानी के साथ साथ टीकाकरण में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेकर इसे सफल करना चाहिए।