वंदना झा,
समस्तीपुर:- जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में बीते 14 जुलाई को लूट के दौरान सीएसपी संचालक की हत्या मामले में पुलिस को मिली कामयाबी। वहीं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देशानुसार रोसड़ा अनुमंडल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना में शामिल चार में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। रोसड़ा अनुमंडल पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को बताया कि सिंघिया थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव निवासी जयराम राय के पुत्र एवं सीएसपी कर्मी नीतीश कुमार कि अज्ञात अपराधियों ने बीते 14 जुलाई को लूट के दौरान हत्या कर दिया था एवं सीएसपी संचालक से लगभग 2 लाख 30 हज़ार रुपये लूट ली गई थी।
इस मामले में सिंघिया थाना में 15 जुलाई को मामला दर्ज कराया गया था। वहीं घटना के बाद से ही रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें सिंघिया थाना अध्यक्ष, हसनपुर थाना अध्यक्ष, हसनपुर थाना, बिथान थाना एवं कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र की पुलिस ने मिलकर कई जगह लगातार छापेमारी की एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी। छापेमारी के बाद पुलिस की टीम ने लूट व हत्या मामले का उद्भेदन कर दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल चार अभियुक्तों में से दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना में संलिप्त चारो अपराधियों की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव निवासी बुलेट पंडित के 21 वर्षीय पुत्र सुनील पंडित, दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान थाना के झझरा वार्ड 12 निवासी सूर्य नारायण पंडित के 21 वर्षीय पुत्र नित्यानंद पंडित, दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के झाझरा वार्ड 12 निवासी जगदीप यादव के पुत्र अविनाश यादव एवं दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के भुस्कारवा गांव निवासी रामबालक यादव के पुत्र राकेश यादव के रूप में की गई हैं। इस अपराधिक घटना में संलिप्त दो अपराधी सिंघिया थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव निवासी बुलेट पंडित के 21 वर्षीय पुत्र सुनील पंडित एवं दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान थाना के झाझरा वार्ड 12 निवासी सूर्य नारायण पंडित के 21 वर्षीय पुत्र नित्यानंद पंडित को 26 जुलाई को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
शेष अपराधी अविनाश यादव, राकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इन दो अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की टीम ने घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल एवं घटना के समय उपयोग में लाए गए दो मोबाइल को भी बरामद किया है। इस घटना के उद्भेदन एवं छापेमारी रोसरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सिंघिया थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल, हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, समस्तीपुर डीईआईयू के सिपाही अजय कुमार, डीआईयू के अरविंद कुमार एवं सशस्त्र बल ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस जल्द फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लेगी।