प्रति मरीज 150 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान करेगी सरकार
वंदना झा,
मधुबनी:- राज्य सरकार ने जिला अस्पताल सहित सभी अनुमंडल अस्पताल में जीविका के माध्यम से मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। विदित हो कि सदर अस्पताल में 13 अप्रैल से ही दीदी की रसोई संचालित है। अब जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में अगले माह से मरीजों को पथ्य व आहार की व्यवस्था जीविका दीदी तैयार करेगी। मरीज़ो को दिन में तीन समय दीदी की रसोई में बना आहार निःशुल्क दिया जाएगा। परिजनों को सशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। दीदी की रसोई की शुरुआत जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से होगी। इसे लेकर विभागीय तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रति मरीज 150 रुपये जीविका दीदी को भुगतान किए जाएंगे। भुगतान को लेकर केंद्रीयकृत व्यवस्था की जाएगी। जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई के लिए संबंधित अनुमंडल अस्पताल परिसर में उपयुक्त स्थान कमरे, भवन, बिजली, पानी तथा शौचालय की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी। बिजली बिल का भुगतान संबंधित दीदी की रसोई के द्वारा किया जाएगा। अनुबंध अवधि में अस्पताल के परिसर में कोई अन्य कैंटीन संचालित नहीं किया जाएगा। वाह्य रोगियों के परिवार तथा अस्पताल के डॉक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मियों के लिए दीदी की रसोई ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। जिसके दर का निर्धारण निर्धारित संबंधित दीदी की रसोई के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा परामर्श कर किया जाएगा। अस्पतालों में संचालित कैंटीन का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा। इससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होगा। इसे लेकर संबंधित जीविका दीदी को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसमें कई जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया था। अंत में इस कार्य के लिए पांच जीविका दीदी को चयनित किया गया है।
*150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों को तीन टाइम भोजन उपलब्ध कराएगी जीविका दीदी:-*
जीविका के कार्यक्रम प्रबंधक रिचा गार्गी ने बताया जीविका दीदी 150 रुपये प्रतिदिन के दर से अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएंगी। जिसमें सुबह के नाश्ते 8:00 बजे उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिसमें 6 पीस ब्रेड, एक उबला अंडा, 200 एम एल दूध, एक मौसमी फल, दोपहर के खाने में चावल, दाल, एक हरी सब्जी, और दही, शाम में चाय दो बिस्किट, रात के खाने में दो रोटी और चावल तथा एक हरी सब्जी मिलेगी।
*डीपीएम ने किया स्थल निरीक्षण:-*
अगले माह से झंझारपुर आहार को लेकर दीदी की रसोई शुरू की जाएगी। इसे लेकर विभाग के डीपीएम दया शंकर निधि ने संबंधित कर्मियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। प्रस्तावित स्थल का मुआयना करते हुए कई निर्देश दिए। डीपीएम ने बताया फिलहाल रसोई को तैयार की जा रही रहा है। साथ ही कागज़ी कार्रवाई भी पूरी की जा रही है। उसके बाद जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल तथा फुलपरास अनुमंडल अस्पताल में भी दीदी की रसोई की व्यवस्था की जाएगी।