*4 छोटे विद्यालयों पर 1 मजदूर व 2 प्राथमिक विद्यालयों पर 1 मजदूर सफाई करने हेतु का निर्देश डीएम शशांक शुभंकर ने दी। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) आदि उपस्थित थे।


*बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-* ०१. सभी विद्यालयों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने का निर्देश बीईओ, डीपीओ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। निरीक्षण हेतु प्रपत्र दिया है। ०२. विद्यालय के जमीन का दाखिल खारिज आवेदन के आलोक में कितने विद्यालयों का दाखिल खारिज की कार्यवाही की गई? उक्त जानकारी की मांग की एवं अविलंब दाखिल खारिज कराने का निर्देश दिया। वैसे प्रधानाध्यापक जिनके द्वारा अब तक दाखिल-खारिज हेतु आवेदन नहीं दिया गया है, उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।


०३. जिला शिक्षा पदाधिकारी कस्तूरबा विद्यालयों की जांच कर विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था जैसे खिड़कियों में जाली, शौचालय, पेयजल, सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरा, वार्डन की उपलब्धता इत्यादि सुनिश्चित करवाएंगे। ०४. सभी स्कूलों के शौचालय की साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया। वहीं 4 छोटे विद्यालयों पर सफाई करने हेतु 1 मजदूर एवं 2 प्राथमिक विद्यालयों पर 1 मजदूर रखने का निर्देश दिया।

Related posts

Leave a Comment