वंदना झा,
समस्तीपुर:- जिले के सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र में क्राई-अमेरिका के समर्थन से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के चयनित 30 सदस्यों का कोविड-19 के दूसरे लहर के बाद विद्यालय खोलने, बच्चों के सुरक्षित ठहराव, सुरक्षा मानकों को पुरा करते हुए कक्षा संचालन और मध्याह्न भोजन वितरण, पुस्तकों की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल, बालिकाओं के लिए विशेष प्रावधान तथा विद्यालय शिक्षा समिति का नियमित बैठक हो, इसके लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन संस्था कार्यालय अख्तियारपुर के सभागार में किया गया है।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष गौरी शंकर चौरसिया और संचालन परियोजना के वरीय प्रशिक्षण प्रभारी सह कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी नें किया। इस अवसर पर ग्राम वाणी परियोजना के राज्य स्तरीय प्रभारी दिपक कुमार द्वारा मोबिलाईजेशन, आम लोगों तक पहुंच, बच्चों की समस्याओं का रिकार्डिंग तथा एडवोकेसी के लिए प्रेरित किया।
वहीं उपस्थित समिति सदस्यों को रामप्रित चौरसिया, किरण कुमारी, बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, वीभा कुमारी, कौशल कुमार, अर्चना कुमारी, अंजू कुमारी, प्रियरंजन रजक, वार्ड सदस्य फुलकुमारी, बचपन बचाओ आंदोलन के क्षेत्रीय कार्यकर्ता विजय कुमार चौरसिया नें संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन सुरेन्द्र कुमार नें किया।