*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण की प्राप्ति हेतु समीक्षात्मक बैठक। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार भवन में समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई।
*बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा दिए गए निम्नांकित निर्देश:-*
०१. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा बताया गया कि समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वार्ड वार टीकाकरण केंद्र निर्धारित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के आलोक में वार्ड वार टीकाकरण केंद्रों का निर्धारण करते हुए सभी टीकाकरण केंद्रों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु पर्यवेक्षक पदाधिकारी एवं मुख्य मोबिलाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है।


०२. प्रतिनियुक्त कर्मी दल अगले आदेश तक अपने आवंटित सेशन साइट पर निरंतर टीकाकरण का कार्य करेंगे। ०३. निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व० नियोजन के निर्देश के आलोक में एक कंट्रोल रूम भी चालू कर दिया गया है। ०४. निर्देशानुसार एक प्रपत्र जारी किया गया है, जिसमें टीकाकरण नहीं लेने वालों नाम पता प्रपत्र में जोड़ा जाएगा। ०५. टीकाकरण केंद्र पर सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। ०६. टीकाकरण कार्य में प्रतिनियुक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है। ०७. शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की जवाबदेही जीविका,आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग की होगी। ०८. नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी टीकाकरण केंद्र पर संबंधित क्षेत्र के बीएलओ की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे। ०९. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आवश्यकतानुसार वैक्सीन एवं वाहन की व्यवस्था अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे।


१०. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से आवश्यकतानुसार टीका कर्मी दलों एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ११. जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर यह निर्देशित करें कि सभी शिक्षक अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। १२. जिलाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आज सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कर यह संदेश दे कि सभी अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण दिनांक 15 व 16 जुलाई को कराना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व० नियोजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment