*भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट, चार घायल, किया रेफर। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

IPN/Dk/Desk,

समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनूपुर गाँव के वार्ड संख्या 6 में जमीनी विवाद को लेकर हुई  मारपीट, चार घायल, किया रेफर। यह घटना सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई गई है। इस घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल मदन चौधरी की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि आज सुबह में मैं और मेरे पति मदन चौधरी सोनूपुर चौक से अपने खेत पर गए थे

की अचानक 58 वर्षीय सुरेश चौधरी पिता चंद्रकांत चौधरी, 55 वर्षीय रामा ज्ञान चौधरी पिता चंद्रकांत चौधरी, 45 वर्षीय शैलदेवी पति सुरेश चौधरी, 40 वर्षीय दुर्गा देवी पति राम ज्ञान चौधरी, 50 वर्षीय गौरी यादव पिता भाटू यादव, 35 वर्षीय लालबाबू यादव, 30 वर्षीय श्याम बाबू यादव, 28 वर्षीय गणेश यादव, 32 वर्षीय रामबाबू यादव, 25 वर्षीय सुशील यादव पिता गौरी यादव, 35 वर्षीय जयराम यादव पिता नथुनी यादव और 20 वर्षीय कमल किशोर यादव पिता जयराम यादव सहित 6/7 अज्ञात के द्वारा लाठी, भाला, गड़ासा, फरसा, लोहे की छड़ के साथ सभी हमारे पास खेत पर पहुंचे,
हमारे साथ गाली गलौज करते हुए, हम लोगों पर हमला कर दिया और गौरी यादव ने अपने हाथ में गड़ासा लेकर मेरे पति मदन चौधरी एवं पुत्र श्रवण चौधरी पर गड़ासा चला दिया  जिससे मेरे पति का सर बुरी तरह से जख्म हो गया और काफी खून बहने लगा, मैंने पति को बचाने का प्रयास किया तो मेरे पुत्र श्रवण कुमार चौधरी व पप्पू चौधरी पर हमला कर दिया। वहीं मोहन चौधरी और पप्पू चौधरी घटना के क्रम में घायल हो गया। जिसका इलाज रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ।

वहीं मदन चौधरी और पप्पू चौधरी को बेहतर इलाज को लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने के उपरांत उक्त व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस घटना के दौरान सभी बेटों की मोबाइल एवं हनुमान जी का लौकेट लेकर भाग गया। इसके साथ हीं वीणा देवी एवं घायल पप्पू चौधरी ने बताया कि जमीन कब्जा करने के इरादे से हम लोगों पर हमला हुई है, उन लोगों से मेरे परिवार को जान माल पर खतरा है और मेरे साथ कभी भी गलत घटना कर सकता हैं। इसलिए अविलंब मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील प्रशासन से की है। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई की हम लोगों के लिए सुरक्षा प्रदान किया जाय, यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी सभी उक्त व्यक्ति होंगे। इसमें दूसरे पक्ष से गणेश यादव, श्याम बाबू यादव, रामबाबू यादव एवं लाल बाबू यादव पिता गौरी यादव सहित कई को घटना का आरोपी बनाई गया है। इस घटना में दूसरे पक्ष के गणेश यादव एवं श्याम बाबू यादव मारपीट के क्रम में जख्मी हुए हैं। उनकी भी इलाज रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में चली है। यह लोग भी प्रथम पक्ष के कई लोगों को आरोपित करते हुए रोसड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है।

वहीं घटना के संबंध में द्वितीय पक्ष ने भी कहा कि हम लोगों को घेर कर पानी के गड्ढे में मारपीट की गई। जिसमें गणेश यादव, श्याम बाबू यादव पिता गौरी यादव घायल हुए हैं। इस संदर्भ में रोसड़ा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि रोसड़ा थाना के सोनूपुर वार्ड संख्या 6 में आज सुबह में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं। प्रथम और द्वितीय पक्ष ने थाने में घटना से संबंधित आवेदन दिया हैं, जाँच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं समाचार प्रेषण तक प्रथम पक्ष का सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज व सिटिस्केन इत्यादि जारी है।

Related posts

Leave a Comment