*प्रदूषण का खतरा पौधे लगाकर किया जा सकता है कम। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

DK/DESK,
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय टेक्निकल प्राइवेट आईटीआई रामपुर जलालपुर मे रविवार को 20 नीम का पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर संस्था के निर्देशक समाजसेवी अमित अभिषेक ने कहा कि इस समय हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है। यदि हमने पौधे नहीं लगाए व उनका ध्यान नहीं रखा तो आने वाले समय में हमें ऑक्सीजन की कमी एवं अनेकों बीमारियों से ग्रसित होना पड़ेगा।

उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं अमिय कश्यप ने कहा कि वायुमंडल में इन दिनों प्रदूषण की खतरा बढ़ रहा है। जो कि पौधे लगाकर ही इस पर काबू किया जा सकता है। लगाए गए पेड़ पौधे का फायदा आज नहीं बल्कि आने वाले कल को मिलेगा। मिंटू झा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और वायुमंडल की शुद्धता के लिए प्रत्येक लोगों को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष हमे जीवन देती है। इसके साथ ही जीवन जीने के लिए शुद्ध हवा की जरूरत होती है। पेड़ पौधे ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्ष लगाना चाहिए ताकि आने वाले समय में वृक्ष का लाभ मिल सके। इस मौके पर शशी रंजन, सत्यसंध  भारद्वाज,मनोहर सिंह,श्याम कुमार,आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment