*विधायक ने सेन्टर का उद्धाटन किया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

DK, desk

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के चाँदनी चौक स्थित नवार्ड सम्पादित हेल्पिगं हेण्ड एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के द्वारा बेटर लाईफ फार्मिंग सेन्टर का उद्धाटन मोरवा विधायक  रणविजय साहू व राजद नेता अरमान सदरी के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए एन०जी०ओ० संगठन के सचिव अमित वर्मा ने नावाड के सहयोग से किसान हित में किये गए कार्यों को विस्तार से बताया। वहीं दिव्या सिलाई प्रक्षिण केंद्र के सचिव महेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाये गये योजना किसान उत्पादन संगठन के बारे में बताया कि यह किसान हित में है। इस से किसानों की आय दुगुनी होगी और प्रधानमंत्री का अभार व्यक्त किया। उत्तम वाटिका के सचिव मो० तौफीक आलम ने कम्पनी के उद्देश्य के बारे में बताया कि कम्पनी गेहूं खरीदने हेतु एग्रीमेंट किया गया है।

गेहूं कटते ही गेहूँ किसानो से गेंहू खरीदी जाएगी। विधायक  रणविजय साहू ने कहा कि हमारे द्वारा जो भी मदद इस सेन्टर को किसान हित में होगा उसके लिए तत्पर रहूँगा। इस मौके पर तबरेज आलम, विशुनदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मो0 एजाज, मो0 कुर्बान, संजय साह, नवीन कुमार, हरेंद्र कुमार, मो0 नुरएन, फैज अकरम उर्फ बच्चा बाबू , नुरुजोहा आफो भाई, डा0 बिरजू कुमार सिंह, जाबिर सददी, आफताब आलम उर्फ विक्की, मुकेश चौधरी, संजीत राय, बिरजू राम के अलावे बीएलएफ गौरव आनन्द, टी एम बी वायर प्रणय मिश्रा, टी एम बी यारा उपेंद्र त्यागी, एक्सिस बैंक से पंकज कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment